जीतना उनकी आदत होगी
झूकना तो वो भूल गये होगे
उचाईया छूना ही उनके अरमान होगे
तकदीर के साथ लड़ना उनका शोक होगा
वो न्ही जानते शायद की खोखली खुशियो मे जीना तो हार है
प्यार के लिए झूकना ही असली जीत है
किसी हारे हुए को उठाना एक ज़िंदगी की उचाई हॅ
कुछ नही पास फिर भी गमो को हरा देना सबसे बड़ी लड़ाई है
आँसू है आँखो मे फिर भी मुस्कुराना ही ज़िंदगी की सचाई है
बहुत सुन्दर कवितायें लिखते हैं आप , नेहा बीमार है , बस जैसे मन बोलता है उसी को जुबान दे दी है | कुछ शब्दों में मात्राएँ ठीक करने वाली हैं , शायद आप रोमन हिंदी में नए लिखने वाले हैं , जब आप स्पेस बार दबाते हैं तो जो शब्द आता है वो आपका मनचाहा नहीं है तो आप बैक स्पेस दबायें , फिर आपको तीन चार ऑप्शन कंप्यूटर देगा ,उनमे से जो आपका सही शब्द हो उसे सेलेक्ट कर लें , और आगे बढ़ें | माफ़ कीजियेगा ,मुफ्त अनचाही सलाह दे रही हूँ , सिर्फ इसलिए कि शायद आपको जरुरत हो |
ReplyDeletesahi salaah di hai sharda ji ne....
ReplyDeleteकितनी खूबसूरत पंक्ति है -
ReplyDeleteआँसू है आँखों में फिर भी मुस्कराना ही जिंदगी की सचाई है ।"
आँसू है आँखो मे फिर भी मुस्कुराना ही ज़िंदगी की सचाई है
ReplyDeletebahut khoobsurat aapke jaisa likhte rahiye
Behatrin hai...likhte rahiye....
ReplyDeleteबहुत सुंदर बात कही है आपने।
ReplyDelete( Treasurer-S. T. )
Saral shabdon men gahree baat kah dee aapne.
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }